देहरादून। कांग्रेस ने उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को स्क्रीनिंग समिति का गठन किया है। कांग्रेस के संवाद विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को उत्तराखंड में स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया है।
पूर्व सांसद अविनाश पांडे और हर्षवर्धन सापकले इस समिति के सदस्य बनाए गए हैं। गोवा में स्क्रीनिंग कमेटी की कमान कांग्रेस के लोकसभा में सचेतक के सी वेणुगोपाल को दिया गया है। जबकि पूर्व सांसद भक्त चरण दास और दीपक बाबरिया को सदस्य बनाया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal