अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के मानदेय से वंचित पीटीए शिक्षक आज मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। शिक्षकों के मुताबिक पिछले आठ साल की सेवा के बावजूद उन्हें सरकारी मानदेय से वंचित रखा गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा, शिक्षक अपनी एक सूत्री मांग के लिए पिछले काफी समय से आंदोलनरत हैं।
इसके बावजूद उनकी मांग की अनदेखी की जा रही है। इससे नाराज शिक्षकों ने आज सीएम आवास कूच का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, अशासकीय विद्यालयों में पूर्व में रखे गए शिक्षकों को जहां सरकारी मानदेय के दायरे में लाने के बाद उन्हें तदर्थ नियुक्ति दी गई।
वहीं, उन्हें छोड़ दिया गया है। जिससे मानदेय से वंचित शिक्षकों में नाराजगी है। संगठन की प्रदेश महामंत्री कल्पना सेमवाल ने कहा, 30 जून 2016 के बाद के शिक्षकों को मानदेय की श्रेणी से बाहर रखा गया है। इस तिथि को संशोधित कर 30 जून 2025 किया जाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal