मौसम को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि बदले पैटर्न और जलवायु परिवर्तन की वजह से मई में इस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। 24 मई तक प्रदेश के मौसम में इस तरह के ही बदलाव देखने को मिलेंगे।
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बदलते मौसम का सिलसिला आज बुधवार भी जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
इसके लिए केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बदले पैटर्न और जलवायु परिवर्तन की वजह से मई में इस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 24 मई तक प्रदेश के मौसम में इस तरह के ही बदलाव देखने को मिलेंगे।
जहां पर्वतीय इलाकों में तेज हवाएं और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, वहीं मैदानी इलाकों में गर्मी की तपिश परेशान कर सकती है। हालांकि, आंशिक रूप से बादल छाए रहने से तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री ही ज्यादा रहेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal