एयरपोर्ट पर अगस्त माह की बारिश ने अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। अगस्त माह में देहरादून एयरपोर्ट पर कुल 986.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है जिससे पिछले 23 वर्षों के रिकॉर्ड टूट गए हैं।
देहरादून एयरपोर्ट मौसम विभाग वर्ष 2002 से बारिश के रिकॉर्ड रख रहा है। इससे पहले का बारिश का कोई भी डाटा मौसम विभाग के पास नहीं है। इसलिए अधिक बारिश को देखते हुए यह भी संभावना है कि बारिश ने इससे पहले के भी कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़े हों।
इस वर्ष जुलाई को छोड़ दें तो अगस्त ही नहीं मई और जून में भी बारिश ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। जिस कारण बारिश के लिहाल से 2025 का यह वर्ष काफी महत्वपूर्ण है जिससे मौसम वैज्ञानिक और पर्यावरणविद् हैरान हैं। 2013 में केदारनाथ में जलप्रलय आया था।
उस वर्ष भी अगस्त में सिर्फ 298 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। किसी भी वर्ष के सभी महीनों में लगभग 2200 से 2300 मिमी तक ही बारिश दर्ज की जाती है लेकिन इस बार सिर्फ अगस्त में ही यह आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंच गया है जिससे पहाड़ी गांवों में काफी नुकसान भी हुआ है।