उत्तराखंड: एडीजे मनोज उपाध्याय का हुआ कोरोना के बाद निधन

उत्तरप्रदेश के बरेली के एडीजे मनोज उपाध्याय की मंगलवार देर रात एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। कोरोना संक्रमित होने के बाद एडीजे एम्स में भर्ती हुए थे। उपचार के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद फेफड़ों में तकलीफ होने के चलते आईसीयू में शिफ्ट किए गए थे।

प्रदेश में 51 दिन के बाद एक हजार से कम कोरोना संक्रमित मिले
प्रदेश में कोरोना के नए मरीज और मौत लगातार कम हो रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में 51 दिन के बाद संक्रमित मामले एक हजार से नीचे आ गए हैं। 24 घंटे में 981 संक्रमित और 36 मरीजों की मौत हुई है। नए मरीजों की तुलना में तीन गुना अधिक स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 330475 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 29658 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 13 जिलों में 981 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमित मामलों की संख्या एक हजार से नीचे आने से कोरोना से थोड़ी राहत मिली है। देहरादून जिले में 279 कोरोना मरीज मिले हैं।

अल्मोड़ा में 137, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113, चमोली में 93, ऊधमसिंह नगर में 58, बागेश्वर में 42, पौड़ी में 32, उत्तरकाशी में 28, टिहरी में 25, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 18, चंपावत जिले में 13 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 36 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी जिले में अलग-अलग अस्पतालों में नौ मरीजों की मौत बैकलॉग की है।

अब तक प्रदेश में 6497 मौतें हो चुकी है। वहीं, 2062 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 290990 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक होने से सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। वर्तमान में 27216 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 88.05 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जबकि संक्रमण दर 6.85 प्रतिशत है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com