ईरान में सरकार के खिलाफ शनिवार को तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहे। महंगाई और भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन राजधानी तेहरान तक पहुंच गया। पश्चिमी शहर दारुद में पुलिस फायरिंग में दो प्रदर्शनकारियों की मौत होने की खबर है।
तेहरान में प्रदर्शनकारियों ने कुछ सरकारी इमारतों पर हमले किए और पुलिस के साथ उनकी झड़पें हुईं। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य विश्वविद्यालय के नजदीक पुलिस पर पत्थरबाजी की। पुलिस ने उन पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग किए और कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। एक वीडियो में दारुद शहर में खून से लथपथ दो लोगों का शव दिखाया गया। किसी ने बताया कि पुलिस फायरिंग में इनकी मौत हो गई। जबकि एक अधिकारी ने विदेशी एजेंटों को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने फायरिंग नहीं की।
मशहद में प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक मोटरसाइकिल को आग लगा दी। कशान, अराक, अहवाज, जंजान, बंदर अब्बास और केरमन शहरों में सरकार विरोधी प्रदर्शन होने की खबरें हैं। प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई का जिक्र करते हुए ‘तानाशाह को मौत दो’ के नारे लगाए।
सरकार के समर्थन में रैलियां
इस बीच ईरान में शनिवार को सरकार के समर्थन में भी करीब 1,200 शहरों में रैलियां की गईं। सुरक्षा बलों को 2009 में विरोध प्रदर्शन कुचलने में मिली सफलता के उपलक्ष्य में सरकार ने इसे आयोजित की थी। ईरान के गृह मंत्री अब्दुलरहमान रहमानी फजली ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जो लोग सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे और कानून को तोड़ रहे, वे इसके लिए जिम्मेदार होंगे और उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।
ट्रंप का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अत्याचारी शासन लंबे समय तक नहीं चल सकता। एक दिन आएगा जब ईरान के लोग अपनी पसंद का चयन करेंगे। ट्रंप ने कहा कि दुनिया इसे देख रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस मामले में दूसरी बार ट्विटर पर बयान दिए।