पश्चिमी विक्षोभ व मानसून टर्फ के असर से रविवार को प्रदेश के 16 जिलों में बारिश हुई। रविवार रात रुक-रुक कर बारिश होती रही। वहीं, यह क्रम सोमवार सुबह भी जारी रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 27 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है। बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार दो दिनों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से पश्चिमी उत्तरी राजस्थान पर एक चक्रवातीय क्षेत्र के बनने से मानसून टर्फ हरियाणा और राजस्थान पर बना हुआ है। इससे हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मानसून सक्रिय हो रखा है। रविवार को मानसून टर्फ बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर, प्रयागराज, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र, पुरुलिया, दीघा और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक फैली रही। रविवार को सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, नूंह, सोनीपत, पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के धीरे-धीरे उत्तरी राजस्थान पर पहुंचने से मानसून टर्फ के हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली पर पहुंचने की संभावना है। इसके असर से इन क्षेत्रों में अगले दो से तीन दिनों तक अच्छी बारिश होगी। उधर, भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 25 व 26 अगस्त को काफी जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश, 27 व 28 अगस्त को कुछ स्थानों और 29 व 30 अगस्त को काफी जगहों पर बारिश की संभावना है। इसके अलावा 25 व 26 अगस्त को गिने चुने स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
यहां-यहां हुई बारिश
हिसार-13.6 एमएम
रोहतक-16.0 एमएम
सिरसा-28.5 एमएम
गुरुग्राम-4.0 एमएम
जींद-1.5 एमएम
कैथल-9.5 एमएम
कुरुक्षेत्र-1.0 एमएम
महेंद्रगढ़-53.0 एमएम
नूंह-7.0 एमएम
पंचकूला-0.5 एमएम
पानीपत-29.5 एमएम
रेवाड़ी-25.5 एमएम
सोनीपत-48.0 एमएम
पलवल-1.0 एमएम