भारत के इतिहास की बाद करें तो ये बहुत ही पुराना है। अकबर मुगल शासक था जो किसी से नहीं हारा, लेकिन एक राजपूत राजा ऐसा था जिसे हरा पाना उसके बस की बात ना थी। वो राजपूत राजा कोई और नहीं बल्कि महाराणा प्रताप थे। अकबर ने उन पर कई बार आक्रमण किया लेकिन कभी हरा नहीं पाए।
महाराणा प्रताप को ना हरा पाने कि वजह से अकबर ने मान सिंह के हाथों एक संदेश भेजवाया। उसमें उन्होंने लिखा यदि प्रताप मुगल सल्तनत के सामने अपना सिर झुका लेता है तो मैं उसे आधा भारत उपहार में दे दूंगा। इसके जवाब में प्रताप ने कहा प्रताप सिर कटाना जानता है लेकिन सिर झुकाना नही।
अकबर कहता था कि अगर प्रताप जैसा योद्धा मुझे मिल जाए तो पूरी दुनिया को हरा दूं। अकबर की यही एक आखिरी इच्छा थी जो कभी पूरी नहीं हो पाई।