अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और इसकी तैयारी भी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। इस साल यानी 2017 में सिर्फ दूरसंचार कंपनी में 20 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक डाटा पहुंच का विस्तार और इस क्षेत्र में नई कंपनियों के आने से तेजी से रोजगार के मौके बढगें। टीम लीज की दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद के साथ मिलकर तैयार की गई रिपोर्ट में की माने तो नई कंपनियों के इस क्षेत्र में आने, सरकार की मेक इन इंडिया जैसी पहल और मोबाइल अर्थव्यवस्था पर जोर से इस क्षेत्र को रफ्तार मिलेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में हैंडसेट कंपनियों में 17.6 लाख और सेवाप्रदाता कंपनियों में 3.7 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
साथ ही इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 5जी टेक्नोलॉजी के आने से बुनियादी ढांचे का क्षेत्र बढ़ेगा। इससे बड़ी संख्या में रोजगार की संभावनाएं बढेगी। साथ ही दूरसंचार से जुड़ी विभिन्न बुनियादी सुविधाओं में 2020-21 तक 9.20 लाख रोजगार और वर्ष 2021 तक इस क्षेत्र में कुल मिलाकर 87 लाख लोगों की जरूरत होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal