बीसीसीआई के मुखिया सौरव गांगुली ने इशारा कर दिया कि इस साल हर हाल में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होकर रहेगा। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई दुनिया की इस सबसे महंगी क्रिकेट लीग को भारतीय बोर्ड बंद दरवाजे के पीछे भी कराने को तैयार है।
दादा ने कहा कि, ‘हम आईपीएल की मेजबानी करने के लिए तैयार है और इस साल टूर्नामेंट के आयोजन के सभी संभावित विकल्पों पर काम कर रहे हैं। भले ही फिर हमें खाली स्टेडियम में ही टूर्नामेंट क्यों न खेलना पड़े।
फैंस फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, ब्रॉडकास्टर, प्रायोजक और अन्य सभी हितधारक खेल को लेकर बेहद उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘हाल ही में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने इस साल आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है। हम आशावादी हैं और बीसीसीआई जल्द ही फैसला लेगा।’
वैसे भी अगर इस साल टी-20 वर्ल्ड कप नहीं होता है तो आईपीएल के लिए एक विंडो मिल सकती है। हालांकि कल दुबई में हुई बैठक में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेटं के भविष्य का फैसला अगले माह तक के लिए टाल दिया गया है।
दूसरी ओर चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस गुरुवार से सख्त नियमों के बीच अपने खिलाड़ियों के साथ मुंबई के रिलायंस स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू करने जा रहा है।
मुंबई में रहने वाले रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, और धवल कुलकर्णी जैसे खिलाड़ी इस अभ्यास शिविर में शामिल हो सकते हैं।
इससे पहले खबर आई थी कि आईपीएल एक बार फिर विदेशी सरजमीं पर खेला जा सकता है। संयुक्त अरब अमीरात दूसरी बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है।
‘गल्फ न्यूज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार यूएई क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने आईपीएल की मेजबानी की पेशकश की है। बोर्ड के महासचिव मुबाशशिर उस्मानी के हवाले से खबर में कहा गया कि अतीत में अमीरात क्रिकेट बोर्ड आईपीएल की सफल मेजबानी कर चुका है।
हम द्विपक्षीय और बहुराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंटों की पहले भी मेजबानी कर चुके हैं। अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को भी सत्र के बाकी मैच यहां कराने का प्रस्ताव दिया था।
उन्होंने कहा कि हमने इंग्लैंड और भारत दोनों के सामने प्रस्ताव रखा है। अगर दोनों में से कोई भी बोर्ड इसे स्वीकार करता है तो हमें खुशी होगी। इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी आईपीएल की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है।