इस साल के अंत तक अमेरिका के पास कोरोना वायरस की वैक्सीन होगी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

कोरोना वायरस महामारी का संकट दुनियाभर में रफ्तार पकड़ रहा है. अमेरिका में इस महामारी ने सबसे अधिक तबाही मचाई है.

पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से 1450 से अधिक मौतें हुई हैं. पिछले कुछ दिनों में एक दिन में हुई मौतों का ये सबसे कम आंकड़ा है, हालांकि अमेरिका में लगातार ये आंकड़ा 1000 के ऊपर ही रहा है.

अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी की चपेट में अबतक 11 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अबतक यहां इस महामारी की वजह से कुल 67 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

अमेरिका में सोमवार से धीरे-धीरे नॉर्मल हालात किये जाने हैं, यहां कई राज्यों ने अपने यहां बाजार-दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है.

टेक्सास जैसे राज्य सिनेमा घर, बार, रेस्तरां खोलने की इजाजत भी दे चुके हैं. अमेरिका के करीब 35 राज्यों ने बीते दिन लॉकडाउन खोलने का प्लान पेश किया था.

वहीं, दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अब अमेरिका पूरी तरह से खुलने के लिए तैयार है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस साल के अंत तक अमेरिका के पास कोरोना वायरस की वैक्सीन होगी.

डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू के वक्त कहा कि अमेरिका में अभी कई लोगों में डर का माहौल है, कुछ लोगों को बीमारी का डर है और कुछ लोगों को नौकरी गंवाने का डर है. ऐसे में हमें दोनों मुद्दों से एक साथ ही निपटना होगा.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से पिछले करीब दो महीने से अमेरिका में सबकुछ ठप पड़ा है. इस वजह से दो करोड़ से अधिक लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं, जबकि एक रिसर्च ने इस आंकड़े के तीन करोड़ तक पहुंचने की बात कही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com