नई दिल्‍ली: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपके हाथ से मौके निकल गए हैं तो घबराएं नहीं. क्‍योंकि हम यहां आपके लिए सरकारी नौकरियों की कुछ ऐसी जानकारी लाए हैं, जो इस हफ्ते आने वाली हैं. देश की 10 बड़ी सरकारी कंपनियां इस सप्‍ताह नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्र‍ित करने वाली हैं.इस सप्‍ताह इन 10 सरकारी कंपनियों में आने वाली है वैकेंसी, रखें नजर

यहां है उनकी एक लिस्‍ट

1. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में Marketing Division Eastern Region में ट्रेड एवं तकनीशियन एपरेंटिस के 175 पदों के लिए भर्तियां निकलने वाली हैं.

2. राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड में मैनेजर, एग्जीक्यूटिव, मैनेजमेंट ट्रेनी, इंजीनियर, स्टेनोग्राफर एवं असिस्टेंट के 145 पद हेतु भर्तियां आने वाली हैं.

3. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में साइंटिस्ट/ इंजीनियर ‘एससी’ के 28 पदों के लिए नौकरियां आएंगी.

4. राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला आंध्र प्रदेश में रिसर्च एसोसिएट/पोस्ट डॉक्टरल फेलो एवं जूनियर रिसर्च फेलो के 18 पद हेतु सरकारी भर्तियां निकलने वाली हैं.

5. संघ लोक सेवा आयोग में ट्रांसलेटर एवं असिस्टेंट डायरेक्टर सेफ्टी पदों हेतु सरकारी नौकरी का मौका आने वाला है.

6. इंटेलिजेंस ब्यूरो में सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर/एग्जीक्यूटिव के 134 पदों के लिए भर्तियां आएंगी.

7. सैनिक स्कूल भुवनेश्वर, उड़ीसा में मास्टर, क्लर्क एवं जनरल एम्प्लॉयी पदों हेतु सरकारी नौकरियां उपलब्‍ध हैं, जिसका नोटिफिकेशन इस हफ्ते जारी होने वाला है.

8. रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस में इंजीनियर, मैनेजर एवं टेक्निकल असिस्टेंट के 24 पदों हेतु भर्तियां जारी होने वाली हैं.

9. राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में साइंटिस्ट पदों हेतु नौकरियां.

10. दिल्ली विश्वविद्यालय Delhi College of Arts & Commerce में असिस्टेंट एवं अटेंडेंट पदों हेतु सरकारी भर्तियां आने वाली हैं.