शनिदेव सबको देखते है उन्हें उनके अच्छे और बुरे कर्मों के फल देते है। लेकिन शास्त्रों में कुछ उपाय बताये गए है जिनके द्वारा उनके प्रभाव से बचा जा सकता है। कुछ बातों की सावधानी की रखना जरुरी है। आइये जानते है क्या है ये उपाय,
राशि के अनुसार कार्य-
-मेष: आज आप पैसे निवेश करने से बचें व ड्राइविंग ध्यान से करें। जरूरतमंद को सरसों का तेल व नमक का दान करें, इससे लाभ होगा।
-वृषभ: इस राशि पर शनि के ढैय्या का प्रभाव रहेगा। बेहतर आय के साधन बन सकते है। गुड़ व चने का दान करें, लाभ होगा।
– मिथुन: इस राशि का समय समान्य रहेगा। भगवान शिव की आराधना करें व जरूरतमंदों को वस्त्र दान करें।
-कर्क: इस राशि के कारोबार में वृद्धि की स्थिति है। विवाद निपटाने में सफलता. गोसेवा करें, लाभ होगा।
– सिंह: इस राशि के लोग विवाद से दूर रहे। पक्षियों को जल व पानी उपलब्ध करवाएं।
-कन्या: इस राशि के लोगों को आज नया काम शुरू करने से परहेज करना चाहिए और चावल का दान करें।
– तुला: आप कारोबार संभालकर करें। जरूरतमंद को भोजन व फल भेंट करें, लाभ होगा।
-वृश्चिक: आप कारोबार व समाज मे ध्यानपूर्वक रहें और जरूरतमंद लोगों व पक्षियों की सेवा करें।
– धनु: इस राशी के कारोबार में उन्नति व नौकरी में तरक्की की संभावना। असहाय लोगों की मदद करें।
-मकर: आप पर शनि की साढ़ेसाती होने के चलते समझदारी से मुश्किलों का समाधान कर सकते हैं और आज आप पशु व पक्षियों की सेवा करें।
– कुंभ: आप पर प्रतिभा बनी रहेगी और व्यापार में लाभ की संभावना। फल व मिठाइयों का दान करें।
– मीन: आज आपके कारोबार में सफलता व कार्यक्षेत्र में विस्तार की संभावना। फलों का दान करें।