आज नई पीढ़ी के लिए सेक्स अहम मुद्दा बन गया है। कई बार लोग इसके लिए कुछ ऐसा कर जाते हैं जो उनकी जान तक ले लेने के लिए आतुर हो जाता है। ऐसे में हाल ही में जो मामला सामने आया है वह मेक्सिको के शहर रीनोसा का है। यहां एक आदमी ने सांडों को उत्तेजित करने वाली दवा खा ली, जिसके बाद उसे तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
खा ली सांडों को उत्तेजित करने वाली दवा:
खबरों के मुताबिक उसकी हालत इस कदर बिगड़ गई कि डॉक्टरों को उसके लिंग की सर्जरी करनी पड़ी। खबर के मुताबिक उस आदमी ने एक 30 वर्षीय महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मेक्सिको में सांडों को उत्तेजित करने वाली दवा खा ली।यह आदमी तीन दिनों तक उत्तेजित अवस्था में ही था और जब हालात नहीं सुधरी तो डॉक्टरों ने उसके लिंग की सर्जरी की। वहीं इसके बाद उसे आराम मिला।
क्या काम करती है ये दवा:
खबर के अनुसार उसने जो दवाई खाई थी उसे वह वेराक्रूज नामक जगह से लेकर आया था। कहा जाता है इस दवा को मेक्सिको के किसान सांडों को तब खिलाते हैं जब उन्हें गायों के साथ प्रजनन की क्रिया करानी होती है और इस दवा के उपयोग से एक सांड कई गायों को गर्भ धारण करवा सकता है।