इस शख्स ने पहले सांप को नहलाया फिर कुर्सी पर बैठाया और फिर जो हुआ उसको देखकर रोंगटे हो जाएगे खड़े

ब‍िहार में छपरा ज‍िले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसनें लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। यहां मढौरा प्रखंड के नरहरपुर चमारी में गोपाल शर्मा के पुराने घर में जहरीला सांप निकला। जिसके बाद सांप को पकड़ने के लिए गोपाल शर्मा ने भगवान कुमार नाम एक एक शख्स को बुलाया।

भगवान ने वहां पहुंच कर पहले को सांप को पकड़ा फिर उसके साथ खेलने लगा। भगवान ने सांप को पहले तो पानी की बाल्टी में डालकर साफ किया। वह सांप को ऐसे रगड़-रगड़ कर साफ कर रहा था जैसे वह सांप नहीं बल्क‍ि कोई कपड़ा हो। भगवान द्वारा ऐसा करने से वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित रह गए। थोड़ी देर सांप के साथ खेलने के बाद भगवान ने बताया यह एक जहरीला सांप है और इसके ऊपर खड़ाऊ का निशान बना हुआ है।

इसके बाद भगवान सांप को एक कुर्सी पर भी बैठा देता है और तरह-तरह से उससे खेलता है। इस व्यक्ति के बारे में यह कहा जाता है कि आस-पास के क्षेत्रों में सांप पकड़ने को लेकर ये युवक काफी मशहूर है। यह व्यक्ति जख्मी अवस्था वाले सांप भी इलाज करता है फिर ठीक होने के बाद उसे जंगल में छोड़ देता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com