ग्राहकों को लुभाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते है, आज तक आपने ग्राहकों को लुभाने के बहुत से तरीको के बारे में पड़ा और सुना होगा लेकिन चीन में एक रेस्तरां ने ग्राहकों को लुभाने का एक अजीब सा प्रयोग शुरू किया है, यहां लड़कियां जितनी छोटी स्कर्ट पहनकर आती हैं, उन्हें बिल में उतना ही डिस्काउंट दिया जाता है, यह रेस्तरां पूर्वी चीन के जिनान शहर में हैं, यहां महिला ग्राहकों के पहुंचने पर कर्मचारी उनकी स्कर्ट का नाप लेते हैं और उसी के मुताबिक उन्हें खाने के बिल में छूट मिलती है, कर्मचारी इंची टेप लेकर यह नापते हैं कि महिला की स्कर्ट उसके घुटने से कितने इंच ऊपर है.
जितनी छोटी स्कर्ट उतना बिल में छूट जी हाँ अगर स्कर्ट घुटने से तीन इंच ऊपर है तो रेस्तरां बिल में 20 फीसदी की छूट देता है, घुटने से 13 इंच ऊंची स्कर्ट पर बिल में 90 फीसदी तक छूट दी जाती है, यांग जिया हॉटपॉट रेस्तरां चीन के चोंगकिंग शहर में लजीज खाने के लिए मशहूर है, खबर के अनुसार रेस्तरां ने मिनी स्कर्ट पहनने पर बिल में छूट देने की स्कीम पिछले हफ्ते से लागू की है, रेस्तरां के संस्थापक ईसन यांग ने इस पर कहा कि इन दिनों हमें मंदी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते हमने यह प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि रविवार को इस प्रमोशनल ऑफर के चलते 50 महिला ग्राहक रेस्तरां को मिले थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal