दुनियाभर से कई अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते है. कुछ मामले तो ऐसे होते है जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. आज हम आपको एक ऐसे ही मामले से रूबरू करवाने जा रहे है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यूं तो नाक से खून निकलना आम बात है और गर्मियों के दिन में ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन अगर किसी के पूरे साल नाक से खून आता रहे तो ये एक गंभीर बीमारी हो सकती है. और ऐसी बिमारी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसी तरह एक महिला ने भी लगातार खून बहने को आम समझने की भूल कर दी थी और जब खून बहने का असली कारण उसके सामने आया तो इसके होश उड़ गए. दरअसल इस महिला के नाक से खून बहने के पीछे नाक में उग रहा एक दांत था.
चीन की रहने वाली 57 वर्षीय जिया को काफी सालों से नाक से खून आता था लेकिन उसने इसे आम बात समझ इगनोर कर दिया. महिला को लगा कि उसकी नाक में कुछ घुस गया है. महिला डॉक्टर के पास पहुंची तो डॉक्टर्स ने इसे निकालने के लिए सर्जरी शुरू की. सर्जरी के दौरान जब डॉक्टर्स ने पाया कि ये कोई चीज नहीं, बल्कि जिया का दांत है जो उसकी नाक में उग गया था. इसे जान डॉक्टर्स भी हैरान रह गए. डॉक्टर्स के अनुसार, जिया की नाक में ये दांत उसके पैदा होने ले साथ ही उग गया था लेकिन प्रेगनेंसी के बाद ये बड़ा होने लगा था. हालाँकि इलाज के बाद महिला स्वस्थ है.