कहते है मौत पे किसी का बस नहीं चलता जिसका जब समय आता है उसे जाना ही पड़ता है |इस साल हमारे बॉलीवुड के बिह कई सितारे दुनिया को अलविदा कह गये जिसमे देश की पहली महिला सुपर स्टार श्रीदेवी भी शामिल है |जैसा की हम सभी जानते है की श्रीदेवी की मौत एक हादसे की वजह से हुई जिसके बाद पूरे देश में मातम छा गया था|उनके बाद भी कई टीवी के और फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों की निधन की खबरे आये दिन हमे मिलती ही रहती है |
अभी हाल ही में खबर आई है की बॉलीवुड स्टार इरफ़ान खान की भी तबियत काफी नाजुक है|
वे इन दिनों अमेरिका में है और वही से उनका इलाज चल रहा है जिसके बाद हर कोई गम में डूबा था और भगवान से यही प्रार्थना कर रहा है की इरफ़ान खान जल्द ही ठीक हो जाये और इसके बाद अभी फिर एक खबर ये भी आई है की बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सोनाली बेंद्रे को कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी हो गयी है जिसके बाद पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर `दौड़ पड़ी है |जानकारी के लिए बता दे इसी बीच एक और ऐसी ही शोक वाली खबर आई है जिसने एक बार फिर से सबको चौका दिया है |
दरअसल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक और सितारे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
हालाँकि उनकी मौत किसी बिमार की वजह से नहीं बल्कि एक कार एक्सीडेंट में हो गई है.यह अभिनेता हैं चंद्रशेखर.बता दें कि चंद्रशेखर कन्नड़ फिल्मों के लिए देश भर में मशहूर हैं. जैसे ही उनकी मौत की खबर सामने आई, फ़िल्मी दुनिया से लेकर उनके चाहने वालों के बीच दुःख की लहर दौड़ गई.उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद कई दिग्गज अभिनेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है |