इस बैंक में एफडी करने जा रहे हैं तो जरुर पढ़े ये खबर...

इस बैंक में एफडी करने जा रहे हैं तो जरुर पढ़े ये खबर…

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एक करोड़ रुपए से कम के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को 6.75 फीसद कर दिया है। यह सात साल के सबसे निचले स्तर पर है। एसबीआई ने इस महीने की शुरूआत में 15 आधार अंक की कटौती की है।इस बैंक में एफडी करने जा रहे हैं तो जरुर पढ़े ये खबर...

एसबीआई के इस कदम के साथ ही यह दर साल 2010 की स्थिति में आ गई है, जब बैंक एक साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75 फीसद की पेशकश करता था। इस नई कटौती के बाद एक साल से लेकर 455 दिनों के बीच की अवधि पर जमा राशि की दर 40 बेस प्वाइंट गिरकर 6.5 फीसद हो गई है।

नये APPLE MACBOOK और APPLE IPAD PRO की कीमत में अंतर…

वहीं, 456 दिन से लेकर दो साल के बीच अवधि के जमा में 25 बीपीएस की गिरावट के बाद नई दर 6.5 फीसद हो गई है। निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई और एचडीएफसी अभी भी एक साल के जमा दर पर 6.9 फीसद की दर से ब्याज दे रहे हैं।

हालांकि, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे सरकारी बैंक अभी भी 6.8 फीसद और 6.9 फीसद दर की पेशकश कर रहे हैं। 75 लाख रुपए से अधिक के होम लोन पर 10 बीपीएस की कटौती कर 8.55 फीसद और महिलाओं के लिए 8.6 फीसद की दर से लोन दिए जाने के बीच जमा दरों में कटौती की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com