इस बुजुर्ग ने किया 21 साल की लड़की से शादी, उसकी बहन का भी कर दिया ये हाल।

इस बुजुर्ग ने किया 21 साल की लड़की से शादी, उसकी बहन का भी कर दिया ये हाल।

 जुलाई :अमेरिका में कोर्ट ने एक 50 साल के शिक्षक और उसकी पत्नी को यौन-शोषण के लिए दोषी ठहराया है। ये शिक्षक अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसकी छोटी बहन का भी शारीरिक शोषण कर रहा था। कोर्ट ने कपल्स को पोर्नोग्राफी और बच्चे को सेक्सुअल एक्ट में शामिल करने समेत कई मामलों में दोषी ठहराया है। 50 साल का डेल लेरी ने अपनी टीनेज वाइफ टैन जोस के साथ मिलकर उसकी छोटी बहन को स्पेन से फ्लोरिडा रहने के लिए बुलाया।इस बुजुर्ग ने किया 21 साल की लड़की से शादी, उसकी बहन का भी कर दिया ये हाल।पुलिस को दिए बयान के मुताबिक, लड़की ने बताया कि उसके पैरेंट्स ने उसके साथ यौन-शोषण किया है। ऐसा कुछ भी याद न होने की बात करते हुए जब लड़की ने इसका विरोध किया, तो डेल ने उसे ये भरोसा दिलाया कि अगर वो उसे परमिशन दे तो वो इसे एक्ट के जरिए साबित कर सकता है। इसके बाद कई मौको पर डेल ने उस लड़की को शोषण किया। इतना ही नहीं, मार्टा हसबैंड के साथ मिलकर छोटी बहन को एल्कोहल देती और कपल उसके सामने ही संबंध बनाते।

महिला की सेक्स लाइफ को लेकर हुआ चौकाने वाला ये बड़ा खुलासा…

पुलिस को दिए बयान के मुताबिक, डेल उस लड़की को मजबूर कर हाई हील्स में नेकेड वॉक कराता और उसकी फोटोज भी क्लिक करता था। कोर्ट ने इन्हें टीनेज लड़की को सेक्शुअली अब्यूज करने, पोर्नोग्राफी और बच्चे को सेक्शुअल एक्ट में शामिल करने समेत कई मामलों में दोषी ठहराया है। हालांकि, कपल को इसका कोई अफसोस नहीं है। पुलिस ने बताया कि मार्टा की बहन को स्पेन उसके पेरेंट्स के पास वापस भेज दिया गया है।

आपको बता दें, डेल की पहले से ही क्रिमिनल हिस्ट्री रही है। 19 साल की उम्र में उसे गनप्लाइंट पर महिला को बांधने और उस पर सेक्शुअल अटैक करने का दोषी पाया गया है। डेल लेरी की स्टूडेंट मार्टा से पहली मुलाकात अपने ही घर में हुई थी, जब उसकी पहली पत्नी क्लॉडिया ने मार्टा को अपने घर में रहने की जगह दी थी। ख़बरों के मुताबिक, साल 2012 में एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मार्टा स्पेन से फ्लोरिडा आई थी और तब उसकी उम्र सिर्फ 16 साल थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com