livehalchal.comप्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है। ये तो जब किसी के साथ होना होता है बस तभी हो जाता है। इसका एहसास ही बहुतखुशनुमा होता है। रिलेशनशिप में हर चीज संभालकर चलनी होती हैं। रिश्ते के बिखरने में टाइम नहीं लगता। जैसे हमारी पर्सनालिटी भी रिलेशनशिप के राज खोलती है।
ऐसे ही कपल्स के हाथ पकड़ने का तरीका भी बताता है रिलेशनशिप में कितना love और किस तरह का रिश्ता है। रिसर्च के अनुसार जब हम अपने पार्टनर का हाथ पकड़ते हैं, तो बॉडी में ऑक्सिटॉसिन हॉर्मोन्स बनते हैं
जिनका असर KISS करने से भी ज्यादा होता हैं. प्यार में कपल्स का एक-दूसरे का हाथ पकड़ना आम बात है।
-
- इससे एक-दुसरे के प्रति प्रेम का भाव पता लगता है। कपल्स के हाथ पकड़ने के तरीके काफी अलग-अलग होते हैं
-
- लेकिन क्या आपको पता है कि पार्टनर का हाथ पकड़ने के स्टाइल का अलग-अलग मतलब होता है।
डाउन फेसिंग पाल्म
इस तरह से हाथ होल्ड करके चलने वाले कपल एक-दूसरे से प्यार के हर लम्हें और हर बात को शेयर करते हैं। यह इशारा एक-दूसरे की केयर को भी दिखाता है।
उंगलियां लॉक करके पकड़ना
ये बहुत स्ट्रोंग और एनर्जी वाला रिलेशन होता हैं. ये लोग रिलेशनशिप में केयरिंग ईमानदार और एक दूसरे के लिए Serious होते हैं.
कंधे पर से हाथ लाकर पकड़ना
ये लोग अपने पार्टनर के लिए बहुत Protective होते हैं. इनके अपने पार्टनर से strong और Intimate रिलेशन होते हैं.
पार्टनर का हाथ जमकर पकड़ना
ये लोग लव रिलेशन में अपने पार्टनर पर भरी पड़ते हैं. Relation का पूरा Charge अपने ही हाथ में रखते हैं.
कलाई से पकड़ना
ये Relation में confusion दिखाता हैं. इनके रिलेशनशिप Healthy या Unhealthy हो सकते हैं.
इंटरलॉक फिंगर
इस तरीके से हाथ पकड़ने का इशारा रिलेशनशिप में सुरक्षित होने का एहसास दिलाता है।दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग और कभी साथ नहीं छोड़ेंगे, इस तरफ भी इशारा करती है।
नीचे हाथ करके पकड़ना
Strong Personality वाले लोग अपने पार्टनर को बहुत प्यार करते हैं. रिलेशन में ये अधिक caring और Dominating होते हैं.