एक ऑनलाइन डेटिंग एजेंसी ने अपनी सर्विसेज का इस्तेमाल कर रहे करीब 5 हजार यूजर्स के बीच एक सर्वे किया और उनसे यह पूछा कि सेक्स के दौरान वह क्या और कैसी आवाजें सुनना पसंद करते हैं। एजेंसी ने एक डीटेल स्टडी की जिसमें सेक्स करने के दौरान कौन से शब्द या कैसी आवाजें निकाली जाती हैं इस बारे में पूछा गया जो कपल्स की सेक्स लाइफ को और भी दिलचस्प बना सकते हैं।

सर्वे में शामिल 90 प्रतिशत पुरुषों ने यह बात स्वीकार की कि सेक्स के दौरान जब उनकी फीमेल पार्टनर कराहने की या फिर आहें भरने की आवाजें निकालती हैं तो इससे उनकी उत्तेजना बढ़ जाती है। वहीं दूसरी तरफ 77 प्रतिशत महिलाओं ने भी यही कहा कि वे चाहती हैं कि सेक्स के दौरान सिर्फ वो नहीं बल्कि उनके पुरुष पार्टनर भी कराहें।
मोनिंग के बाद दूसरे नंबर पर रहा पार्टनर संग डर्टी टॉक। जी हां, सर्वे में शामिल 76 प्रतिशत पुरुष और 73 प्रतिशत महिलाओं ने स्वीकार किया कि पार्टनर संग गंदी बात करने के बाद उन्हें सेक्स के दौरान अधिक उत्तेजना महसूस होती है। हालांकि यह उतना आसान नहीं है क्योंकि सेक्शुअल फ्रेजेज बोलने के तरीके में मास्टर बनना इतना आसान नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal