इंटरव्यू प्रक्रिया हर क्षेत्र में एक कॉमन प्रक्रिया बन गई है. अक्सर देखा जाता है कि लोग इंटरव्यू का सामना करते समय काफी घबराहट में रहते हैं, वे यह सोचते है कि वे इस इंटरव्यू को क्रैक कर पाएंगे या नहीं. या उन्हें लगता हैं, कि इंटरव्यू के लिए तैयारी कैसी होनी चाहिए और किन बातो का ध्यान रखना चाहिए. हम आपको यह कुछ आसान से टिप्स बता रहे हैं, जिनकी सहायता से आप आसानी से इंटरव्यू के लिए अपनी तैयारी कर पाएंगे.
इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाये तब इन बातों पर ध्यान अवश्य दे…
– इंटरव्यू के लिए आज कल कैंडिडेट्स को फ़ोन या ई-मेल के माध्यम से सूचना दी जाती है, अतः आपको इंटरव्यू के लिए जो भी समय दिया जाये तब आप उस तय समय से 10 -15 पहले ही पहुंच जाये.
– इंटरव्यू के लिए जाए तब अपने पहनावे पर अधिक ध्यान दे. आज प्रोफेशनल लाइफ में फॉर्मल कपड़ों को अधिक महत्त्व दिया जाता है, अतः आप भी इंटरव्यू के लिए फॉर्मल कपड़ों का ही चयन करे.
– इंटरव्यू देने जाए तब हो सके तो शेविंग कर के जाये. और अपने हेयर स्टाइल का भी धान रखे.
– आप इंटरव्यू देने जाए तब अपने रिज्यूमे या सीवी की 2-3 फोटोकॉपी साथ में अवश्य ले जाए.