यहां फैशन नहीं परंपरा के चलते साड़ी के साथ ब्लाउज़ नहीं पहनती महिलाएं…! दोस्तों आज कल सोशल मीडिया पर ब्लाउज फ्री साड़ी का कैम्पेन चल रहा है! महिलाओं की खूबसूरती को निखारने में ब्लाउज काफी अहम होती है! साड़ी भले ही सिंपल हो पर यदि ब्लाउज का डिजाइन स्टाइलिश हो तो सुंदरता अपने आप ही बढ़ जाती है! आज हम आपको भारत के ऐसी जगह के बारें में बताने जा रहे है! जहाँ की महिलाये ब्लाउज ही नहीं पहनती!
महिलाएं साड़ी के साथ ब्लाउज नहीं पहनती-
यहां के परंपरा के मुताबिक महिलाओं को ब्लाउज पहनने की अनुमति नहीं है! भारत के छत्तीसगढ़ में आदिवासी आंचलों में काम करती महिलाएं साड़ी के साथ ब्लाउज बिलकुल भी नहीं पहनती है! आपको बता दे इतना ही नहीं इस परंपरा के अंतर्गत महिलाएं ना तो खुद ब्लाउज पहनती है! ना ही गांव की किसी और महिलाओं को इसे पहनने देती हैं! जिन इलाकों में ये लोग रहते है! वहां के रहने वाले लोग शुरू से अपनी परंपरा को निभाते चले आ रहे हैं!
इंडिया के छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र की महिलाएं साड़ी के साथ ब्लाउज़ नहीं पहनती हैं! यहाँ की महिलाओ को ब्लाउज पहनने की इज़्ज़ाजत नहीं है! छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र की महिलाओ के मुताबिक़ उनको साड़ी के साथ ब्लाउज पहने की इज़्ज़ाजत किसी महिला को नहीं है!
साड़ी के साथ ब्लाउज पहनने लगी-
इस क्षेत्र में रहने वाले लोग लगभग 1000 साल से इस परंपरा को लोग निभाते चले आ रहे हैं! इस तरह की आदिवासी महिलाओं का मानना है कि यह काम करने के लिए काफी सुविधाजनक होता है! अब आधुनिक फैशन ने इन इलाकों में भी दस्तक दे दी है!
आज के युग में यहां की लड़कियां साड़ी के साथ ब्लाउज पहनने लगी हैं! अब इस परंपरा को बचाने में पुराने लोग लगे हुए हैं! लेकिन अब ये बात सिर्फ यहाँ कि ही नहीं रही बल्कि शहरों में अब बिना ब्लाउज साड़ी पहनने का फैशन चल पड़ा है!