टोडारायसिंह के भासू गांव में इन दिनों दर्जनों मरीज चिकगुनिया से पीडि़त है। इसके बावजूद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बेखबर है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले एक माह से घर-घर चिकनगुनिया के रोगियों में इजाफा हुआ है। जांच में कई रोगियों में चिकनगुनिया के लक्षण सामने आए हैं। उपचार के लिए आने वाला हर तीसरे रोगी में चिकनगुनिया के लक्षण सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद विभागीय स्तर पर प्रभावित क्षेत्र में फोगिंग व उपचार नहीं जा रहे। इस बारे में बीसीएमएचओ डॉ. मेहबूब खान ने बताया कि गांव में टीम भेजकर प्रभावित मरीजों की जांच करवाई है।