पिछले साल की यह घटना है जो कि गर्मियों की बात है जब उस महिला ने अपने घर के पास एक जानवर को बीमार हालात में देखा।
जानवर को देखने के बाद उन्हें पहली नजर में यही लगा था कि वो जानवर एक कुत्ता है जोकि शायद बहुत बीमार है। उन्हें यह महसूस हुआ कि यह कोई बीमार कुत्ता है। बरामदे में पड़े उस बीमार जानवर पर महिला को तरस आ गया। महिला ने उस जानवर की मदद करने का फैसला भी किया उसे घर के अंदर ले आई। लेकिन उसके कुछ घंटे के बाद जब सच्चाई सामने आई तब महिला दंग रह गई।
जानिए पूरा मामला-
-वह कोई कुत्ता नहीं है। असल में ये जंगली भेड़िया थाजो काफी बीमार था।
256 साल जिंदा रहा यह शख्स, विकिपीडिया पर है उसका पेज
-महिला को चार घंटे बाद पता अहसास हुआ की दरअसल वो कोई कुत्ता नहीं बल्कि एक बीमार जंगली भेड़िया था।—–जंगली भेड़िये काफी खतरनाक होते हैं City of Folsom Animal Services के ऑफिसर्स को कॉल किया। एनिमल सर्विस के लोग आकर उस भेड़िये को लेकर गए।
-जब उसे रेस्क्यू होम ले जाया गया, तब पता चला कि उसकी बॉडी में लिक्विड की काफी कमी थी। उसे खुजली की बीमारी भी थी। टीम ने उसे नहलाया और दवाइयां भी दी। जब वो भेड़िया पूरी तरह से स्वस्थ हो गया तब उसे जंगल में फिर से छोड़ दिया गया।