बिग बॉस के घर में जाकर हिना खान ने अपनी इमेज को निगेटिव कर लिया है। पहले उन्होंने टीवी सीरियल की प्यारी बहू अक्षरा बनकर काफी दिल जीते थे। लेकिन अब उन्हें एक वैंप की तरह देखा जा रहा है। महिला सशक्तिकरण का नारा लगाने वाली हिना ने महिलाओं के खिलाफ कई बेहूदी बातें बोली हैं।

हिना ने किसी एक्ट्रेस को बल्की तो किसी को भैंगी बुलाया। इसके लिए उन्हें घर के बाहर खूब लताड़ा गया। अब एक्ट्रेस जरीन खान ने भी हिना को Fake कहा है। दरअसल, हिना ने साउथ की हीरोइनों को बल्की कहा था। इस पर जरीना ने अपनी नाराजगी जताई।
एक इंटरव्यू में जरीन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि हिना ने क्या कहा। वो ऐसे रोल एक्सेप्ट ना करे जिसमें उसे वजन बढ़ाने को कहा जाए। लेकिन वो एक एक्ट्रेस होकर ऐसा कैसे कह सकती हैं। अगर वो अपने फिगर के लिए इतनी जागरूक हैं तो रहें। लेकिन हॉलीवुड और बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो रोल के लिए अपने लुक को बदल देती हैं।’
जरीन ने कहा, ‘विद्या बालन ने डर्टी पिक्चर के लिए अपना वजन बढ़ाया। सरबजीत के लिए रणदीप हुड्डा ने अपना लुक पूरी तरह से बदल लिया था। जब उन्हें कोई बड़े एक्टर और डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका मिलेगा तो वो भी मना नहीं कर पाएगी। मुझे लगता है वो दिखावा करती है।’
हिना खान की हेटर लिस्ट में अब जरीन खान का नाम भी शामिल हो चुका है। इससे पहले गौहर खान, काम्या पंजाबी, किश्वर मर्चेंट और कीर्ति खरबंदा हिना को लताड़ लगा चुकी हैं। बता दें कि इन दिनों जरीन अपनी अपकमिंग फिल्म 1921 का प्रमोशन कर रही हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal