नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के पहले सीजन में न्यूड और लव मेकिन सीन्स की भरमार है। इसकी क्लिप वॉट्सऐप से लेकर एडल्ट फिल्म साइट्स तक पर लीक हो चुके हैं। फिल्म में टॉपलेस सीन देने वाली एक्ट्रेस को लोग अब अश्लील संदेश भेज रहे हैं और उसे पॉर्न स्टार तक कह रहे हैं।

मंगलसूत्र के साथ हॉट एक्ट्रेस:
एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे ने कहा, ‘सेक्रेड गेम्स में मैंने जो लव मेकिंग सीन्स दिए, उसकी फोटो और वीडियो वॉट्सऐप पर सर्कुलेट हो रहे हैं। कैप्शन में लिखा जा रहा है मंगलसूत्र के साथ हॉट एक्ट्रेस। वह सीन एडल्ट फिल्म साइट पर भी डाला गया है। लोग मुझे पॉर्न स्टार कह रहे हैं। मैं इसे सिर्फ नजरअंदाज कर सकती हूं।’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं पहले भी फिल्मों में न्यूड सीन दे चुकी हूं, मगर सेक्रेड गेम्स में ब्लाउज उतारना मेरे लिए बड़ी बात थी।’
असली नहीं, सिर्फ पर्दे के लिए है:
राजश्री देशपांडे ने फिल्म ‘एंग्री इंडियन गॉडेसे’ और ‘एस दुर्गा’ में भी बोल्ड सीन्स दिए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने ऑडिशन पास कर लिया तो उन्हें बताया कि उन्हें टॉपलेस और लव मेकिंग सीन्स देने होंगे। एक्ट्रेस ने कहा, ‘कास्टिंग के दौरान ही मुझसे कह दिया गया था कि अगर मैं यह नहीं कर सकती तो इनकार कर सकती हूं। मगर मैंने ऑफर मान लिया क्योंकि मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं होती। मुझे पता है यह सब असली नहीं, सिर्फ पर्दे के लिए है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal