बढ़ती उम्र के चेहरे पर झुर्रियां आना आम समस्या होती है पर आज के समय में गलत लाइफ स्टाइल और गलत खान पान के कारण वक़त से पहले ही स्किन पर झुर्रिया आने लगती है, चेहरे पर झुर्रियों के आने की शुरुआत आंखों के आस-पास से होती है, जो खुल के हंसते वक्त या बोलते समय दिखाई देती है,
इन झुर्रियों के कारण चेहरे की पूरी खूबसूरती खराब हो जाती है. पर आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आपके आँखों के आस पास की झुर्रिया कुछ ही दिनों में गायब हो जाएगी.
अगर आपके आँखों के आस पास झुर्रिया दिखाई देने लगी है तो इन्हे दूर करने के लिए अपनी आँखों के आस पास नियमित रूप से रोजमेरी आयल की कुछ बूंदो को लेकर लगाए. और हलके हाथो से मसाज करे, इस बात का ध्यान रखे की मसाज हमेशा नीचे से ऊपर की ओर ही करे. थोड़ी देर तक मसाज करने के बाद अपनी आँखों के पास की स्किन को धो दे. लगातार कुछ दिनों तक इसका इस्तेमाल करने से आँखों के आस पास की झुर्रिया दूर हो जाएगी.