लॉर्ड्स टेस्ट में साउथ अफ्रीकी टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं घट रहा है. दक्षिण अफ्रीका की लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मुसीबतें तब और बढ़ गई जब उनके तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर एक टेस्ट मैच का बैन लगा और अब वो ट्रेंटब्रिज में होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.
प्रोटीज टीम के लिए लॉर्ड्स टेस्ट में कुछ भी अच्छा नहीं घट रहा है. पहले मेजबान इंग्लैंड ने 4 विकेट जल्दी गिरने के बावजूद पहली पारी में 458 बनाए. इसे बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और दिन की समाप्ति तक उसने 5 विकेट खोकर 214 रन बना लिए थे.
बता दें कि रबाडा को बेन स्टोक्स के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया है. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद रबाडा ने गाली दी थी.
जेट ब्लास्ट से टूटी इंडिगो कोच की खिड़की, 5 घायल
क्यों लगा रबाडा पर बैन?
कागिसो रबाडा पर एक टेस्ट मैच का बैन सिर्फ स्टोक्स को गाली देने की वजह से नहीं लगा है. दरअसल, रबाडा ने फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी गाली का इस्तेमाल किया था. केपटाउन वनडे में उन्होंने बल्लेबाज श्रीलंका के निरोशन डिकवेला के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद उनके 3 अंक काट लिए गए थे. अब एक बार फिर उन्होंने बेन स्टोक्स के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही किया. जिसकी वजह से उनका एक अंक और कटा, जिसके बाद रबाडा के 4 डेमरिट्स अंक हो गए और उन पर एक टेस्ट मैच का बैन लग गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal