जेल सुनते ही हमारे मन में ये आता है अच्छे-अच्छों की अक्ल ठिकाने आ जाती है, और वो अपराध की दुनिया छोड़ने के लिये विवश हो जाते हैं, जी हां, हर किसी के मन में ऐसा ही ख्याल आता होगा।
अनोखा जेल
इस बात में तो कोई दो राय नहीं है कि दुनिया में कई ऐसी जेल हैं, जहां कैदी जाने के बजाय मौत की सजा पाना बेहतर समझते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अनोखे जेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे इस दुनिया का सबसे खूबसूरत और सुकून भरा जेल कहा जाता है। इसके पीछे कई वजहें हैं, आइये आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
दुनिया का ये सबसे अनोखा जेल भारत के इंदौर में है, इस अनोखे जेल का नाम है अहिल्या बाई ओपन कॉलोनी। आपको बता दें कि ये ओपन जेल है, जहां रहने वाले कैदी अपनी इच्छा के अनुसार बाहर भी जा सकते हैं, इसके साथ ही इस जेल में पूरे परिवार के साथ भी रहा जा सकता है, इस जेल में ये छूट मिलती है।
जेल के भीतर अपार्टमेंट
इंदौर के इस खास जेल में अपार्टमेंट बने हुए हैं, हर अपार्टमेंट में दो कमरे हैं, जहां कैदी आराम से अपनी पत्नी और परिवार के साथ समय बिता सकता है। जेल की सुपरिटेंडेंट अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि फिलहाल इस ओपन जेल में 10 कैदी अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। यानी उनके लिये तो जेल भी घर जैसा ही हो गया।
बाहर जाने की छूट
अदिति ने कहा कि ये ओपन जेल है, यहां कैद रहने वाले लोग सुबह 8 बजे से शाम के 6 बजे तक बाहर जाकर कोई भी काम कर सकते हैं, ताकि अपने परिवार का गुजारा कर सकें। आपको बता दें कि भारत में ये पहला इकलौता ऐसा जेल है, जहां कैदियों को पत्नी और बच्चों को भी रखने इजाजत है, इसके साथ ही अगर पत्नी बीच-बीच में कैदी से मिलना चाहती है, तो उन्हें भी पति के साथ समय बिताने दिया जाता है।