दुनिया की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एना इवानोविच के अनुसार टेनिस की वजह से उनका बचपन बहुत संघर्षमय रहा और इसके चलते वे नहीं चाहती कि उनके बच्चे इस खेल को अपनाए।
सर्बियाई टेनिस सुंदरी इवानोविच का बचपन से ही अपने परिवार के साथ बहुत लगाव रहा और जब सर्बिया गृहयुद्ध में उलझा तो यह नाता और गहरा हो गया। जब उन्होंने टेनिस खेलना शुरू किया तो उनकी मां को उनके साथ बहुत समय गुजारना पड़ा। वैसे तो वे नहीं चाहेंगी कि उनके बच्चे टेनिस
खेले, लेकिन यदि उन्हें कोई लड़का हुआ और वो टेनिस से जुड़ा तो वे उसे काफी समय देंगी। एना ने कहा, मैं तो चाहूंगी कि मेरा बेटा टेनिस नहीं खेले, क्योंकि इसमें जीवन बहुत संघर्षपूर्ण है। मैंने जब टेनिस खेलना शुरू किया तो मेरी मां हमेशा मेरे साथ रहती थी क्योंकि पिता तो भाई मिलोस के साथ रहते थे। इवानोविच ने कहा, मेरी मां वकील थी, लेकिन मेरे साथ टेनिस टूर्नामेंट्स में रहने के कारण उनका काम प्रभावित हुआ। जब देश युद्ध में उलझा तो उन्होंने वकालत छोड़ दी।