LUCKNOW : इलाहाबाद में होने वाले कुंभ में साधु-संतों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को तीन माह तक टोल टैक्स में छूट देने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह कदम अखाड़ा परिषद के संतों की सलाह के बाद उठाया है। एनएचएआई को भेजे पत्र में आगामी 15 दिसंबर से 15 मार्च तक कुंभ के अवसर पर इलाहाबाद जाने वाले सभी प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर दर्शनार्थियों से कोई टोल टैक्स न लेने का अनुरोध किया गया है।
शाही स्नान पर हो हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
हाल ही में मुख्यमंत्री से मिले संतों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुंभ के आयोजन को लेकर कई अन्य सुझाव भी दिए हैं जिनमें शाही स्नान की तिथियों में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराना भी शामिल है। इसके अलावा इलाहाबाद के किले में श्रद्धालुओं के लगातार आवागमन की सुविधा की मांग भी की गयी है। वहीं संतों के ठहरने आदि की व्यवस्था के लिए भी राज्य सरकार खासी रकम खर्च करने की तैयारी में है ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने संत समाज से कुंभ की तैयारियों को लेकर अपने अहम सुझाव देने की अपील भी की है।