इलाहाबाद में बढाया गया जाँच का दायरा, सैंपलों की जांच आई दोगुनी तो नए मामलो में हुई बढ़ोत्तरी

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर घबराएं नहीं, बल्कि अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहें। जांच का दायरा बढऩे के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी लैब में सैंपलों की जांच संख्या बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है। जहां पहले 500 सैंपल की प्रतिदिन जांच की जाती थी वहीं अब यह संख्या बढ़कर एक हजार तक पहुंच चुकी है।

मेडिकल कॉलेज के लैब में अब तक 50 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हो चुकी

इसके अलावा एंटीजन व ट्रू-नॉट मशीन से भी करीब 300 सैंपलों की जाती है। मेडिकल कॉलेज के लैब में अब तक 50 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हो चुकी है। इसमें कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या 900 के पार जा पहुंची है। करीब 650 कोरोना के मरीज ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 300 से अधिक एक्टिव केस हैं। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. एसपी सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 1000 से 1200 सैंपलों की जांच की जाती है।

बोले, कोविड-19 के नोडल अधिकारी
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने कहा कि जांच में तेजी आई। जब ज्यादा से ज्यादा जांच होगी तभी संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है। ऐसे में सभी के सहयोग की जरूरत है। यदि किसी में कोरोना के लक्षण मिले तो वह तत्काल इसकी जांच करा लें।

बैंक कर्मियों ने कोरोना जांच को दिए सैंपल

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दारागंज में कई बैंकों के कर्मचारियों ने कोरोना जांच के लिए अपने सैंपल दिए। उत्तर प्रदेश बैंक इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष मदनजी उपाध्याय, सेंट्रल बैंक में कार्यरत उनकी पत्नी सुमन उपाध्याय, यूबीएसए के अध्यक्ष नीरज वर्मा, मंत्री सौरभ ङ्क्षसह, प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, अधिकारी दुर्गेश राय, नेहा, एआइबीओसी के संयुक्त मंत्री कृष्णा झा समेत अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सैंपल दिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com