आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, 30 फीट गहरी खाई में पलटी स्लीपर कोच बस

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सड़क हादसा हुआ है। आगरा के फतेहाबाद में कानपुर से सवारी लेकर दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई।

हादसे में करीब 15 यात्री घायल हो गए, मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम और फतेहाबाद पुलिस ने रेस्क्यू कर आधा घंटे बाद घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार तडके 3:30 बजे की है। कानपुर से 50 सवारी लेकर बस चालक दिल्ली जा रहा था। सुबह का समय होने के कारण सभी यात्री सो रहे थे।

जैसे ही बस थाना फतेहाबाद इलाके के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 26.400 पर पहुंची तो तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे 30 फीट गहरी में पलट गई।

धमाके की आवाज सुन घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण
बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जानकारी फतेहाबाद पुलिस और यूपीडा टीम को दी गई। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर आधा घंटे बाद घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

झटका लगने पर खुली नींद
वहीं बस में बैठी सवारियों ने पुलिस को बताया कि बस चालक नशे में था, बस की रफ्तार 100 से अधिक थी। सुबह का समय था। सभी यात्री सो रहे थे। झटका लगने पर यात्रियों की नींद खुली तो देखा कि बस एक्सप्रेसवे से नीचे अंधेरे में खाई में है। वहीं बस चालक और परिचालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गए। ज्यादातर घायल कानपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com