बिहार के भागलपुर और आसपास के जिलों के हृदय रोगियों के लिए एक राहत वाली खबर है। अब उन्हें दिल का इलाज और सर्जरी करवाने के लिए दिल्ली, मुंबई या कोलकाता जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये सुविधा अब उनके जिले में ही उपलब्ध होगी ।
बिहार के भागलपुर शहर स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से खुशखबरी आई है। हार्ट के मरीजों को के लिए इलाज की सुविधा में बढ़ोतरी हुई है। जल्द ही हृदय शल्य चिकित्सा (हार्ट सर्जरी) की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसके लिए आवश्यक अत्याधुनिक मशीनें स्थापित की जा रही हैं। अस्पताल प्रबंधन इस व्यवस्था को जल्द से जल्द अमल में लाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रहा है।
मुख्यालय को पत्र भेजा गया
वर्तमान में अस्पताल में एक हृदय विशेषज्ञ कार्यरत हैं। दो और हार्ट स्पेशलिस्ट की नियुक्ति के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा गया है। जैसे ही उनकी तैनाती होगी, अस्पताल में हृदय शल्य चिकित्सा शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल यहां ईसीजी और इकोकार्डियोग्राफी की सुविधा उपलब्ध है, जिससे प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।
मरीजों को नहीं उठाना पड़ेगा आर्थिक बोझ
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीजों को किसी तरह की आर्थिक परेशानी नहीं होगी। यहां सर्जरी और इलाज पर एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल से मरीजों को महंगे इलाज के लिए कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस प्रयास से भागलपुर और आसपास के जिलों के मरीजों को न केवल बेहतर और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि समय, धन और मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलेगी।
डायलिसिस यूनिट भी होगी शुरू
अस्पताल में जल्द ही डायलिसिस यूनिट की भी शुरुआत की जाएगी। इसके लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा गया है। मशीन उपलब्ध होते ही यहां 10 बेड की डायलिसिस यूनिट शुरू कर दी जाएगी। इससे किडनी के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें दूर-दराज जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
इंडोर सेवा से बढ़ रही मरीजों की सुविधा
20 जुलाई से यहां इंडोर सेवा की शुरुआत की गई है। अब तक 30 से अधिक मरीजों को भर्ती किया जा चुका है, जिनमें से 10 मरीजों की सफल सर्जरी हो चुकी है। सोमवार को बांका निवासी सावित्री देवी की यूरोलॉजी सर्जरी डॉ. धीरज और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक की। उन्होंने पेशाब की थैली में हुए छेद को बंद कर मरीज को राहत दिलाई।