इरफान खान की फिल्म ‘कारवां’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखे अपने मस्तमौला अंदाज में

कानपुर। इरफान खान स्टारर फिल्म ‘कारवां’ के ट्रेलर में उनका मस्ती भरा अंदाज देखने को मिला या यूं कह लें की फिल्म के सूत्रधार इरफान खान ही हैं। उनके साथ ट्रेलर में दो नए चेहरे भी दिख रहे हैं दलकीर सलमान और मिथिला पालकर। ये दोनों भी इरफान खान के बराबर स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। तीनों ही फिल्म के लीड कलाकार हैं। ट्रेलर में तीनों की अलग-अलग जिंदगी अचानक एक ही ट्रैक पर आ जाती है और फिर तीनों नैनो कार पर सवार हो इस सफर पर निकल पड़ते हैं। इस दौरान इरफान खान के कई शानदार डायलॉग भी सुनने को मिलते हैं। यहां देखें फिल्म का ट्रेलर…

फिल्म की कहानी ट्रेलर देख कर आसानी से समझ आ जाएगी। तीनों की जिंदगी एक दूसरे से टकराती है और फिर तीनों हमसफर बन अपनी-अपनी मंजिल एक साथ ढूंढने निकल पड़ते हैं। इस बीच कहानी भारत के तीन हिस्सों से हो कर गुजरती है। कहानी हीरो के घर से अस्पताल, फिर केरल के खूबसूरत नजारे और फिर ऊंटी के इलाके में जा पहुंचती है। फिल्म के ट्रेलर में कहीं पर भी सीरीयस होते नहीं दिखती बल्कि काफी हल्के मूड को सपोर्ट करती है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com