नई दिल्ली। अगर आप नोकरी की तलाश कर रहे हैं या आप नोकरी के अलावा कुछ और भी करना चाहते हैं, तो हमारी ये खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल मौजूदा समय में हमारी जरूरतें भी बदलती जा रही हैं। आज लोग सिर्फ नौकरी पर ही निर्भर नहीं हैं। तकनीक में हुए विकास का फायदा लोगों के रोजगार पर भी पड़ा है।
अब पैसा कमाने के लिए नौकरी के भी अलावा भी कई और तरीके हैं। अब फ्रीलांस करके भी आप नौकरीपेशा करने वाले लोगों से लाखों ज्यादा कमा सकते हैं। ऑन लाइन से लेकर कॉंट्रेक्ट तक कई तरीके हैं जहां आप लाखों की कमाई आसानी से कर सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आपको भी लगेगा कि रोजगार के कई तरीके मौजूद है। तो जानतें हैं इन तरीकों के बारे में जो बदल सकते हैं आपकी किस्मत।
सोशल मीडिया मैनेजमेंट- सोशल मीडिया की बढ़ती मांग का असर रोजगार पर भी पड़ रहा है। सोशल मीडिया को लेकर बड़ी से लेकर छोटी कंपनियां यहां तक की सेलिब्रिटी और नेता तक आक्रमक कैंम्पेनिंग कर रहे हैं। ऐसे में अगर आपको सोशल मीडिया मैनेजमेंट की जानकारी है, तो आप लाखों रुपये सालाना कमा सकते हैं। आपको किसी ब्रांड, उत्पाद, व्यक्ति या कॉर्पोरेशन की सोशल मीडिया को अपना आइडिया देना होगा या फिर प्रोडक्ट की फिल्टरेशन और मेजरिंग करनी होगी।
इंस्टाग्राम- इंस्टाग्राम मार्केटिंग, पैसा कमाने का एक अच्छा विकल्प है। यहां किसी व्यक्ति, प्रोडक्ट और सर्विस का मार्केटिंग करके लाखों रुपये कमाया जा सकता है। फ्रीलांसिंग करने वालों के लिए ये पैसा कमाने का ये एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है।
स्विफ्ट- स्विफ्ट एप्पल की एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। इस टेक लैंग्वेज को आईओएस, मैकओएस, वॉचओएस और टीवीओएस के एप बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको इस लैंग्वेज की जानकारी है तो आपके लिए कई रास्ते खुले हुए है।
ताबल्यू- इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल डैशबोर्ड, रिपोर्ट, डेटा डिस्कवरी और विजुअलाइजेशन के लिए किया जाता है। ताबल्यू डाटा एनालिसिस की एडवांस टेक्नोलॉजी है।
मायएसक्यूएल प्रोग्रामिंग- इस टैक लैंग्वेज के जरिए कई वेब आधारित सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन्स बनाई जाती हैं। अगर आप इस लैंग्वेज को सीख लें तो आप न सिर्फ भारत में बल्कि दूसरे देशों में भी जाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
अमेजन- अमेजन मार्केटप्लेस वेब सर्विसेज के जरिए अमेजन पर सेलर्स को लिस्टिंग्स, ऑर्डर, पैमेंट और रिपोर्ट्स संबंधी डेटा को एक्सचेंज करने संबंधित काम किया जाता है। इस काम के लिए आपको 3 से 10 लाख रुपये सालाना मिल सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal