इन 5 मोबाइल फोन्स की पूरी दुनिया में आज भी दी जाती है मिसाल

स्मार्टफोन की तकनीक ने जितने तेजी से विकास किया है शायद ही किसी दूसरी तकनीक ने उतनी तेजी से किया होगा। आज हम आपको दुनिया के 5 बेहतरीन और लोकप्रिय मोबाइल फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो जानते हैं इन मोबाइल फोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में

फोन को साल 1996 में यूजर्स के सामने पेश किया गया था। यह पहला फ्लिप स्टाइल मोबाइल फोन था। यह एक 2जी फोन था, जिसमें मोनोक्रोम ग्राफिक डिस्प्ले दिया गया था। फोन का रेजोल्यूशन 4×15 था। फोन में 500 एमएएच की बैटरी दी गई थी।

Nokia 3310

ऐतिहासिक मोबाइल फोन्स की बात करें तो नोकिया का जिक्र जरूरी है। नोकिया का 3310 मोबाइल फोन दुनिया भर में लोकप्रिय हुआ। फोन साल 2000 में लॉन्च हुआ था। फोन को इसके मजबूती के लिए जाना जाता है। इस ऐतिहासिक फोन में ही यूजर्स के सामने smash-hit Snake II मोबाइन गेम को पेश किया गया था।

Nokia 1100
नोकिया 1100 ऑल टाइम बेस्ट सेलिंग फोन में से एक है। इस फोन को मजबूती और लंबी बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है। फोन की मजबूती का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसे चोथे फ्लोर से फेंकने पर भी फोन नहीं टूटता था। फोन को साल 2003 में लॉन्च किया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com