बिजनेस की शुरुआत करना, चाहे वह छोटा हो या बड़ा आसान काम नहीं है। इसमें पैसे के साथ-साथ समय और उर्जा की भरपूर खपत होती है। अगर आपने अपने बिजनेस की शुरुआत कर दी है तो यह आपके लिए एक सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। लेकिन उस बिजनेस को बरकरार रख पाना एक बहुत ही बड़ी चुनौती है, जिसका सामना बहुत ही कम लोग कर पाते हैं। अब सवाल यह उठता है कि छोटे बिजनेस की शुरुआत करने और उसे सफलतापूर्वक बरकरार रखने के लिए हमें क्या करना चाहिए। आइए उसी के बारे में जानते हैं –
रिसर्च है जरूरी : शुरुआती बिजनेस को आगे चलकर बरकरार न रख पाने की एक सबसे बड़ी वजह रिसर्च की कमी देखी गई है। कई बार लोग जोश-जोश में आकर या किसी को देखकर जल्दबाजी में बिजनेस करना शुरू कर लेते हैं। ऐसे में उन्हें आगे चलकर कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए यदि आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने समय का बहुत बड़ा हिस्सा रिसर्च पर लगाएं। क्योंकि आपका रिसर्च ही बताएगा कि आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को कितने समय के लिए मार्केट में सक्रिय रख सकते हैं।
पैसे का सही इस्तेमाल : यह बात सौ फीसदी सच है कि बिना कैपिटल आप बिजनेस की कल्पना भी नहीं कर सकते। लेकिन दूसरी ओर सच्चाई यह भी है कि बिजनेस में ज्यादा से ज्यादा पैसे लगाना भी सफलता की गारंटी नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बिजनेस के नेचर को समझिए और जितना जरूरत हो उतना ही पैसा लगाइए। बिजनेस का स्वभाव हर पल बदलता रहता है। ऐसे में एक साथ इनवेस्ट करना समझदारी नहीं है। ऐसी परिस्थिति में आप किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
समय देना : अगर आप बिजनेस की शुरुआत करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह तय है कि आपको अपने बिजनेस के लिए भरपूर समय देना होगा। क्योंकि शुरुआती दिनों में आपको कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और इससे निपटने के लिए आपको भरपूर उर्जा भी लगानी पड़ेगी। इसके लिए आपके पास बेहतर टाइम मैनेजमेंट स्किल होना चाहिए, जो आपके बिजनेस के साथ-साथ आपकी सेहत के लिए एक अलार्म का काम करेगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोग अक्सर अपने काम में इतने बिजी हो जाते हैं कि अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान नहीं दे पाते।
टेक्नोलॉजी है अहम : आज के दौर को टेक्नोलॉजी का युग माना जाता है। इसलिए आज के समय में यदि आप सोच रहे हैं कि बिना तकनीक के इस्तेमाल से बिजनेस में सफल हो जाएंगे तो यह संभव नहीं है। देश में कई SME कंपनियां नवीनतम तकनीक को अपनाकर विकास की नई गाथा लिख रही हैं। अगर आप भी अपने छोटे बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो कुछ पैसा तकनीक के इस्तेमाल के लिए रखिए। क्योंकि तकनीक के इस्तेमाल से आप न केवल अपना समय बचा सकते हैं, बल्कि लागत कम करके लाभ भी कमा सकते हैं। कई कंपनियां तो ऐसी भी हैं, जो छोटे व्यपारियों को कंप्यूटर और दूसरे तकनीकी प्रोडक्ट कम दामों में देकर उनकी सहायता कर रही हैं। Dell उन्हीं में से एक है।
बता दें कि Dell ने कंप्यूटर रिफ्रेस प्रोग्राम के तहत पुराने कंप्यूटर को नए कंप्यूटर में बदलने की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था दूसरे तकनीकी प्रोडक्ट के लिए भी है। Dell का मकसद है कि इससे आपकी ग्रोथ में किसी भी तरह की रुकावट न हो। अगर आप अपने तकनीकी प्रोडक्ट को अपग्रेड करवाते हैं तो आपको आकर्षक एक्सचेंज वैल्यू मिलेगा, और इसके कई फायदे हैं जैसे, इसके मूल्य पर दो गुना ज्यादा लाभ मिलेगा, अपग्रेड कराने पर कोई परेशानी नहीं होगी और डाटा सुरक्षित रहेगा व बेकार पड़े इलेक्ट्रोनिक समान से निजात मिलेगा। इसके अलावा इनके विश्वसनीय पार्टनर Cashifyऔर Yaantraहै। Dell पहला और इकलौता ऐसा ब्रांड है जो एक्सचेंज और अपग्रेड पर 2X फायदे देता है। Dell दूसरे तकनीकी ब्रांड्स के लिए भी ये ऑफर दे रहा है।
मार्केटिंग: तकनीक के अलावा आपको कुछ पैसा मार्केटिंग पर भी खर्च करना चाहिए। क्योंकि प्रचार के बिना आपके बिजनेस की गाड़ी रफ्तार नहीं पकड़ सकती है। बता दें कि आपके छोटे व्यवसाय या बिजनेस की सफलता के लिए मार्केटिंग आवश्यक है, खासकर यदि आप एक ऐसे क्षेत्र में काम कर रहे हैं, जहां पहले से ही एक ही तरह के प्रोडक्ट या सर्विस देने वाले व्यापारी मौजूद हों।
किसी भी बिजनेस की सफलता के लिए समय और धीरज की जरूरत होती है। आपको अपने बिजनेस को भरपूर समय देना होगा। अगर आप तकनीक के साथ-साथ अपना पूरा समय देते हैं व सही समय पर इनवेस्ट करते हैं तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।