Samsung Galaxy S8 में आपको एक बेहद ही शानदार फीचर मिलेगा, जिसे की face डिटेक्टर या चेहरा पहचान ने वाली तकनीक भी कह सकते है, तो जानते है, कुछ अलग अलग सिक्योरिटी functions के बारे में.
एप्प डाउनलोड हो सकता है महंगा, गूगल टेक्स के कारण
Samsung Galaxy S8 में आपको फिंगर प्रिंट स्केनर रियरमें मिलेगा, वही इसके फ्रंट में आपको और कोई बटन नहीं मिलेगा, डिस्प्ले बेजेल – लेंस, इस डिवाइस में Samsung Galaxy Note7 की तरह एक आइरिस स्केनर भी दिया जा सकता है, द इन्वेस्टर की रिपोर्ट के मुताबिक इस डिवाइस में फेसिअल रिकग्निशन, यानि चेहरा पहचाने वाला फीचर, हो सकता है,
जानिए कैसी है मोटो ज़ेड प्ले स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस,पढ़े रिव्यू
एक रिपोर्ट में सैमसंग के अधिकारी ने हवाला दिया है कि “आइरिस स्कैनर में स्पीड और सटीकता जैसी कुछ लिमिट के चलते, Samsung Galaxy S8 में फेशियल रिकग्निशन जैसे फीचर को देने का फैसला किया है, इस फीचर की मदद से आप आपने स्मार्ट फ़ोन को 0 .01 सेकंड में अनलॉक कर पायेगे. वेसे फेशियल रिकग्निशन फीचर आईफोन 8 में होने का भी दावा किया जा रहा है.