इन बेश-कीमती सिगार को खरीदना, आपके लिए सपने जैसा ही होगा

स्मोकिंग या धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक होता है। कुछ लोग आदत से करते हैं और कुछ लोग इसमें अपनी शान समझते हैं। जी हाँ, जो रॉयल फॅमिली से होते हैं वो बहुत ही महंगे शौक रखते हैं। दुनिया के अमीर लोग सिगार में अपनी शान समझते हैं। ऐसी ही हम आपको कुछ ऐसी सिगार दिखाने वाले हैं जिसे खरीदना हमारे लिए तो किसी सपने से कम नही है। इनकी कीमत ही इतनी ज्यादा होती है कि सालों की जमा पूंजी भी लगा दे तो शायद ही ले पाएं हम। चलिए बताते हैं इनकी कीमत।* Louixs – 3400 रुपये प्रति सिगार। इस सिगार को Goldwin Metropolitan Company बनाती है।

* Arturo Fuente Opus X BBMF – 3700 रुपये प्रति सिगार।

* Fuente Don Arturo AnniverXario – 5 लाख रुपये प्रति डब्बा जिसमे 12 सिगार होती है।

* Arturo Fuente Opus X “A” – 5200 रुपये प्रति सिगार।

* Cohiba Behike – 12 लाख रुपये प्रति डिब्बा। इस कंपनी को 40 साल पुरे हो चुके हैं।

* Gurkha His Majesty’s Reserve– 10 लाख रुपये प्रति डिब्बा। इसमें 10 सिगार होते है। इसका हर सिगार कम से कम 15 साल पुराना होता है।

* Gurkha Black Dragon- 15 लाख रुपये प्रति डिब्बा। इस सिगार के तम्बाकू में ऊंट की हड्डी का चूरा मिला होता है।

* King of Denmark- 3 लाख रुपये प्रति सिगार। सोने की परत लगी होने के कारण इसकी कीमत इतनी है।

* Gran Habano no. 5 “El Gigante”– 1 करोड़ 23 लाख रुपये। इस सिगार को एक बार में 40 लोग पी सकते हैं।

* Mayan Sicars– 3 करोड़ 33 लाख रुपये।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com