लोग अपने ‘पार्टनर’ के साथ प्यार बढ़ाने और उनके साथ प्यार को जांचने के लिए बहुत तरीके अपनाते हैं। आप भी इस तरह की कुछ सोच रहे हैं तो राशि चक्र प्यार को जांचने का सबसे बेहतर तरीका है। राशि के संकेतो से पता लगाया जा सकता हैं कि आपका ‘पार्टनर’ आपको हमेशा के लिए प्यार करता रहेगा या नहीं। आज हम आपको दो ऐसी मजबूत मेल जोल राशियों के बारे में बता रहे हैं जो कभी अलग नहीं हो सकते।
1.सिंह और तुला
सिंह राशि वाले लोगों के बारे में यह माना जाता है कि वह बहुत अभिमानी और कभी हार न मानने वाले होते हैं। वहीं तुला राशि के पार्टनर के साथ वह खुद को अलग ही महसूस करते हैं। तुला राशि वालों का ‘पार्टनर’ अगर सिंह राशि का है तो इससे उनको अच्छा दोस्त और रक्षक मिलेगा। इसके साथ ही वह अपनी जरूरतों को भूलते हुए तुला के साथ अपना पूरा प्यार और सहयोग कायम रखेगा। आपकी जोडी भी इस राशि से मेल खाती है तो आप बहुत लक्की हैं।
2. कन्या और कुंभ
इस राशि के मेल वाले ‘पार्टनर’ एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होते हैं। जहां कन्या राशि के लोग अपने ‘पार्टनर’ से हर बात के लिए दोगुना मिलने की उम्मीद करते हैं वहीं कुंभ वाले ‘सीक्रेट’ को संभाले रखने में विश्वास करते हैं लेकिन इन बातों के बावजूद यह ‘परफैक्ट पार्टनर’ होते हैं। स्वभाव में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होने पर भी इनका प्यार बरकरार रहता है।