खादी उद्योग के कैलेंडर में महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपने के बाद से विवाद हो रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग गांधी के फोटो को हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं।
इसके लिए सोशल मीडिया पर कई तरह से पीएम मोदी का मजाक भी बनाया जा रहा है। देखिए कुछ फोटोशॉप तस्वीरें-
इन तस्वीरों को किसी साइट ने पोस्ट किया था। तब से अबतक इनको लोग लगातर शेयर कर रहे हैं।
13 जनवरी को पता लगा था कि खादी ग्राम उद्योग आयोग (KVIC) ने अपने 2017 के कैलेंडर और टेबल डायरी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गायब करके पीएम मोदी की तस्वीर छापी है।
गांधी की जगह मोदी की तस्वीर लगी थी। जिसमें मोदी चरखा चलाते दिख रहे थे।
KVIC कर्मचारियों ने इस कदम का विरोध करते हुए काम के दौरान काली पट्टी भी बांधी थी।
#चरखा_चोर_मोदी हैशटैग के तहत पीएम पर ‘चरखा हाईजैक करने’ का आरोप भी लगाया गया।
फोटो हटने पर खादी आयोग ने सफाई दी थी कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि कैलेंडर पर महात्मा गांधी की ही तस्वीर लगे।
खादी उद्योग के कैलेंडर, डायरी में इसी तस्वीर का उपयोग किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal