इन किताबों में है अमीर बनने के टिप्‍स, अरबपतियों की हैं फेवरेट

इन किताबों में है अमीर बनने के टिप्‍स, अरबपतियों की हैं फेवरेट

कामयाबी कब और कैसे मिलती है ये कोई नहीं बता सकता। खास कर वो कामयाबी जिससे कोई साधारण इंसान अमीर बन जाये।इन किताबों में है अमीर बनने के टिप्‍स, अरबपतियों की हैं फेवरेटइसके बावजूद अगर आप किसी आर्थिक रूप से समृद्ध इंसान से उसकी सक्‍सेज का राज पूछें तो वो अक्‍सर किसी किताब में छपी किसी लाइन का जिक्र करते हैं और उसे अपनी सफलता के लिए इंस्‍प्रेशन देने का जरिया बताते हैं। तो चलिए आज हम बताते हैं उन किताबों के बारे में जिन्‍हें पढ़ कर कुछ लोग बन गए अरबपति।मशहूर बिजनेस लेखक जॉन राइट माइक्रोसाफ्ट के संस्‍थापक और दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स के फेवरेट राइटर हैं। उनकी लिखी किताब बिजनेस एडवेंचर्स ने गेट्स को सबसे ज्‍यादा मोटिवेट किया था। क्‍या आप जानते हैं कि ये किताब उन्‍हें एक और अरबपति वॉरेन बफे ने तोहफे में दी थी।

जेपी मार्गन की कामयाबी का राज द वर्ल्‍ड इज फ्लैट
अमेरिका की एक मशहूर फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है, जिसके सीईओ हैं जेपी मार्गन जो किताबों के दीवाने हैं और वो अपनी सक्‍सेज श्रेय थॉमस एल फ्रीडमैन की लिखी द वर्ल्‍ड इज फ्लैट को देते हैं।

जिओ के नए धन धना धन ऑफर सब कुछ फ्री, पहले से देना होगा रोजाना 1 रुपया ज्यादा

तो देखा आपने किताबें है कितने काम की, इसलिए पढ़ने की आदत डालिए। वैसे भी कहा गया है कि किताबों से अच्‍छा कोई दोस्‍त नहीं होता। ये सबसे अच्‍छी स्‍ट्रैस बस्‍टर होती हैं और आपको फाइनेंशियली अमीर बनाये या ना बनायें पर मेंटली बहुत समृद्ध कर देती हैं।जेफ बेजोस को मिला बिल्ट ए लास्‍ट : सक्‍सेसफुल हैबिट्स ऑफ विजनरी कंपनीज का साथ
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भी हैं किताबों के दीवाने और इसकी वजह है जिम कोलिन की लिखी किताब बिल्ट ए लास्‍ट : सक्‍सेसफुल हैबिट्स ऑफ विजनरी कंपनीज। इस किताब में उन्‍हें कंपनी को कामयाब बनाने के ढेरों टिप्‍स मिले। वैसे उन्‍हें एक और किताब पसंद है काजुओ इशिगुर्आ की लिखी द रिमेन ऑफ द डेबाय।मार्क जुकरबर्ग की पसंदीदा है मेकिंग द मॉडर्न वर्ल्‍ड : मैटेरियल्‍स एंड डिमैटेरियलाइजेशन
फेसबुक के संस्‍थापक और सबसे युवा अरबपतियों की सूची में शामिल मार्क जुकरबर्ग को भी एक किताब से ही प्रेणना मिली। वे बताते हैं कि वॉक्‍लाव स्मिल की लिखी किताब द मॉडर्न वर्ल्‍ड : मैटेरियल्‍स एंड डिमैटेरियलाइजेशन उन्‍हें बेहद मोटिवेटिंग लगी। उन्‍होंने 2015 में हर दो हफ्ते में एक किताब पढ़ने का रेज्‍योल्‍यूशन लिया जिस पर वो आज भी कायम हैं।वॉरेन बफे को भायी द इंटेलिजेंट इन्‍वेस्‍टर 
वहीं खुद वॉरेन बफे को प्रभावित किया बेंजामिन ग्राहम की लिख किताब द इंटेलिजेंट इंवेस्‍टर ने। वो आज तक इस किताब को बार बार पढ़ते हैं। बफे का कहना है कि इस किताब से उन्‍हें स्‍मार्ट इन्‍वेस्‍टमेंट के लिए कई टिप्‍स मिलीं और उन्‍हें आगे बढ़ने में मदद मिली। 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com