1. पार्टनर से ब्रेकअप करने के बाद भी कुछ लोग एक्स के पास इसलिए लौट आते हैं क्योंकि उन्हें कहीं किसी से पता चलता है कि वह बिल्कुल अकेला है। कुछ लोग सिर्फ साथ देने के लिए लौट आते हैं।
2, कई बार कुछ लोगों को नया साथी नहीं मिलता और अकेलापन उन्हें परेशान करने लग जाता है। ऐसे में वह पहले वाले रिश्ते में ही साथ खोजने लगते हैं।
3. कुछ लोगों में जलन की भावना इतनी प्रभावी होती है कि वह अपने से जुड़े किसी भी शख्स को किसी और के साथ देखना पसंद नहीं करते। ऐसे में वह अपने एक्स को भी किसी के साथ नहीं देख पाते।
4. कुछ लोग एक्स के आकर्षण से बाहर नहीं निकल पाते हैं। जिसकी वजह से वो पास लौट आने देसिजियन लेते हैं।
5. कई बार लोग पैसे और सुख-सुविधाओं को खोना नहीं चाहते और अगर एक्स अमीर है तो उसके पास लौट आने की यह एक बड़ी वजह हो होती है।