इतनी जल्दबाजी की Fb पर अपलोड कर दी बूब्स की फोटो

आज सोशल मीडिया ने लोगो को काफी हद तक जागरूक बना दिया है. इसके साथ ही आज कोई सामान खरीदना हो या बेचना हो हम बिलकुल नहीं हिचकते है. लेकिन कई बार कुछ गलतियों के कारण कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको शर्म से पानी-पानी कर देता है. अब ऐसा ही एक किस्सा है Jessica O’Brien का. 25 वर्षीय जेसिका ने सोशल साइट फेसबुक पर सोफा बेचने का सोचा और इसके बाद इन्होने एक के बाद एक सोफे की फोटोज अपलोड करना शुरू कर दी और गलती से बूब्स की भी अपलोड कर दिया.

Fb पर अपलोड कर दी बूब्स की फोटो

सोफे के चक्कर में हुआ बूब्स की फोटो अपलोड

लेकिन इस बीच जेसिका ने अपने ब्रेस्ट की भी एक फोटो फेसबुक पर शेयर कर दी. जी हाँ, जेसिका ने फेसबुक के एक लोकल Buying and Selling ग्रुप में सोफे की तस्वीरों के साथ ही अपने ब्रेस्ट की फोटो भी शेयर कर दी. लोगो ने ब्रैस्ट की फोटो के सामने आने के साथ ही इस पोस्ट में दिलचस्पी लेना भी शुरू कर दी.

Fb पर अपलोड कर दी बूब्स की फोटो

वही जेसिका का यह कहना है कि यह महज उनकी एक गलती थी. वे जल्दी में सोफे की फोटोज अपलोड कर रही थी और इस बीच ही उनके ब्रेस्ट की एक फोटो भी अपलोड हो गई. हालाँकि फेसबुक ने इस फोटो को हटा दिया लेकिन जेसिका उस पोस्ट को लेकर काफी शर्मिंदा महसूस कर रही है.

Fb पर अपलोड कर दी बूब्स की फोटो

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com