यरुशलम| इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने फलस्तीन द्वारा दक्षिणी इजरायल पर रॉकेट दागे जाने के बाद हमास के शासन वाले गाजा पट्टी पर टैंक और विमान से हमला किया. सेना ने सोमवार को कहा था कि गाजा पट्टी से दो रॉकेट दागे गए लेकिन इजरायल की आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली ने दूसरे रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया.
पहला रॉकेट दागने के बाद इजरायल सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि इस हमले की प्रतिक्रिया में, ‘दक्षिणी गाजा पट्टी में स्थित हमास सैन्य चौकी को एक टैंक और इस्राइल की वायु सेना ने निशाना बनाया.’ हालांकि इजरायल ने यह नहीं बताया कि रॉकेट के हमले में जान-माल का कोई नुकसान हुआ या नहीं. वहीं गाजा में भी इजरायल हमले से कोई हताहत हुआ या नहीं, इसकी कोई जानकारी या आधिकारिक बयान नहीं है.
इजरायल की सेना के प्रवक्ता जोनाथन कोनरिकस ने बताया कि फलस्तीन द्वारा दागे गए दूसरे रॉकेट को रोकने के बाद इजरायल के टैंक ने गाजा स्थित ‘हमास सैन्य चौकी’ पर हमला किया. गाजा के लोगों ने बताया कि फलस्तीन एन्क्लेव के उत्तरी हिस्से में हमला हुआ.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal