सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम गलत वजह से चर्चा में है। इंस्टाग्राम ने फेसबुक पर अपना विज्ञापन करने के लिए एक आपत्तिजनक फोटो पेस्ट कर दी। इस फोटो में लिखा हुआ था, ‘मैं तुम्हारा रेप करूंगा।’ द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम का ये फेसबुक जब लोगों के सामने आया तो लोग इसे देखकर कर हैरान रह गये। द गार्जियन की रिपोर्टर ओलिविया सोलोन ने देखा कि इंस्टाग्राम उस स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल विज्ञापन के तौर पर कर रहा है जो उसे किसी ने बतौर हेटमेल भेजा था। इस मेल में ओलिविया सोलोन के बारे में गालियां लिखी हुईं थी। इस ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में भी काफी आपत्तिजनक भाषा लिखी हुई थी।
इंस्टाग्राम ने इस स्क्रीनशॉट को कथित रुप से एक विज्ञापन के रुप में तब्दील कर दिया। इस विज्ञापन को जब सोलोन की बहन ने फेसबुक पर देखा तो वो हैरान रह गई। इस स्क्रीनशॉट के साथ लिखा था, ‘देखिए ओलिया सोलोन की तस्वीरें और उनके दोस्तों की पोस्ट इंस्टाग्राम पर।’ इस तस्वीर को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लगभग एक साल पहले डाला गया था। इस पोस्ट पर इंस्टाग्राम पर तीन लाइक्स और लगभग दर्जन भर कमेंट्स आए। इसके बाद इस पोस्ट पर बहस शुरू हो गई। बता दें कि पिछले सप्ताह फेसबुक पर जिसके पास इंस्टाग्राम का मालिकान हक भी है, तब विवादों में आ गया जब उसने विज्ञापनदाताओं को कुछ खास समुदाय के लोगों को टारगेट करने की अनुमित दे दी। इनमें से यहूदियों के खिलाफ अभियान भी शामिल था। इस विवाद से ये पता चलता है कि इंस्टाग्राम का साफ्टवेयर विवादित पोस्ट को रोकने में सक्षम नहीं है।
https://twitter.com/oliviasolon/status/910894061657006080
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal