शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई है. उन्हें शुक्रवार रात को बायकला के जेजे अस्पताल ले जाना पड़ा था. फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है.
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक इंद्राणी की तबीयत स्थिर बनी हुई थी. इसके बाद उन्हें इमरजेंसी डिपार्टमेंट से आईसीयू में शिफ्ट किया गया. अभी उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
उनकी तबीयत में शनिवार रात से लेकर इतवार तक कोई सुधार नहीं देखा गया है. उनका ब्लड प्रेशर स्थिर नहीं है और पल्स रेट घट-बढ़ रही है.
इंद्राणी का ब्लड टेस्ट और शारीरिक जांच करने के बाद उन्हें आईसीयू में रखने का फैसला लिया गया. डॉक्टरों को शक है कि वह ड्रग रिएक्शन के कारण बीमार पड़ी हैं. हालांकि, फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है.
46 साल की इंद्राणी आईएनएक्स मीडिया केस के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी आरोपी हैं. वह 24 अप्रैल 2012 को अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद हैं. उनके पति और मीडिया व्यापारी पीटर मुखर्जी भी इस केस में जेल में बंद हैं.
शीना बोरा की हत्या का मामला इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था. उसे पुलिस ने 21 अगस्त 2015 को गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था, लेकिन इससे शीना बोरा मर्डर केस सुलझ गया था.
राय की गिरफ्तारी के बाद मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने शीना बोरा के केस को फिर से खोलने का आदेश दिया था. पूछताछ के दौरान ड्राइवर राय ने पुलिस को शीना की हत्या के बारे में बताया था. इसके बाद इस मामले में इंद्राणी, पीटरऔर खन्ना की गिरफ्तारी हुई थी.
यह केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था. आईएनएक्स मीडिया केस की जांच के सिलसिले में कुछ दिनों पहले इंद्राणी और कार्ति चिदंबरम को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी. पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति आईएनएक्स मीडिया केस में इस समय जमानत पर चल रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal